Monday, December 28, 2009

Moments....


I wanna hold on those moments...
Before I met u you... I never felt like this...
As I was just like mathematics , which is not easy to solve.
Or may be a Question which remain unanswered.
Sometime... i give a deep look in my hands, which line bring you in my life...
Sometime I think ! its all done by our destiny.
Who had planned everything for us ...
I wanna hold on those moments when you make my life easy and smooth

I just wanna hold on those moment when i am with you,
Just like tear in ur eye.
Who is always with you , in urs joys and sorrow.
I dont’t wanna palace of gold...
I want a place a where i can hold on...
When I am with you....i don’t find anyone....
All these moment are precious to me....
All I wanna to hold on those moments...when we are together...

I wanna hold on those moment when I dream...
You made me believe that dreams also come true...
By giving a gift of love you added a new meaning to my life....
By getting you...I got all the happiness in my life.
As I got the best person in my life.
The moment I took a place in ur heart....
I really feel like holding those moment...
When you show full trust on me and never let me think negative...when you support me and stand by me...

I wanna hold on those moment...
When ur cute nose become red suddenly
At the same time my hit fit hero turn into a baby
The way you say....dont talk to me!!!
And I say nothing....
And suddenly you say.... you are bad not even stopping me....
Some time stubborn.....some time naughty....
But always make me smile....
You are the one who understands me well and accept me the way I am....
I wanna hold on each little moment.... As each little moment is very special to me.....but we have no hold on moments....as moment can be cherish only.....

Tuesday, December 1, 2009


If I have to wish something for me... I would wish:

a life ...
to be with u.. to live all my dreams with you...

years ...

to be with u , to cherish each and every single minute of it,
that makes me feel how special is me with you..
not to make you bore .. After “me four”
but holding your hand walking near a sea shore…..

months..
to sing all my love songs which i sings when i am with you and feeling wise,
and still trying to sing .. " i just call to say I love you " ..
gosh !! but i am not able to... as my heart beats always get rise..


weeks ....
to share all my joys and sorrows with you.. To laugh loudly like "ravan”..
to cry like a stupid boy who just started to live his life ..
depends on u like u r his wife.. a buddy... a teacher.. and a stupid, naughty, a beautiful girl-friend with beautiful smile..

days..
to spend endless talk with you...
as it was never enough for me to how long to be with you..
to call u any time..
just to say hii... or i miss u or to listen your voice early on the bed..
to feel I am safe and secure under your love shed..

minutes..
to spare.. to tease you..
to please you..
to make u smile..
to giggle for a while…
after achieving.. my day becomes a worthwhile.

moments..
to hold that moment,
looking deeper in your eyes..
holding my breath to say :
“I love you ’’..


But more to add here my princess..
I remember the day when I proposed to u to say:
“Will u become my wife.. my life..”
Those moments are not going to come.. but makes me softly cry..
Let those tears come out.. which was under sky..
Waiting for these moments.. cant hold them I don’t know why ??

enough I said…
just wanted to remind .. don’t leave me ever..
this stupid guy have nothing apart you..
love me naa, my pucchu forever..

each dreams is unfulfilled.. when I dint saw u ..

read it some where
“ love me for the reason.. and let the reason is to be love.

Monday, October 26, 2009

एक शख्स आता है याद ..



ज़िन्दगी की इस भागादौडी मै..
कब, कहा , कौन ,कैसे, कोई ?
मुझसे कही टकरा जाये..
और ..कब , कहा , कैसे , कोई..
" मैं " से " हम " हो जाये..

कभी इसी कश्मकश मै ,
ज़िन्दगी एक सुनहरा खाब बन जाये..
सपनो के परो पर संजोया हुआ,
बादलो की बीच अपना एक छोटा सा घर नज़र आये..

खाबों की कड़ी जब जुड़ती जाये,
तो मेरे हमसफ़र के साथ गुज़रा हर लम्हा ,
सुनहरी याद बन जाये..

यादों के झरोखों में झांक के देखू,
तो कभी तो जोरो की हंसी आए..
तो कभी आँखों में मोती बन जाये..

रोज़ नए सपने बुनना ,
रोज़ इठलाना..रूठना फिर मनाना..
कभी बचपन, कभी लड़कपन, तो कभी अपनापन
जीवन का हर अर्थ ही सार्थक हो जाए॥

हर रोज़ सच्चाई से रूबरू होना..
फिर भी दिल में एक तसल्ली देना..
की एक नयी सुबह ..नयी रोशनी के साथ आयेगी..
जहा पर ,"मै" से कभी तो "हम" होना ..
आँखों मै नमी ना कम होना..
दिल की बेचैनी का, ना कम होना..
अब सिर्फ उस दिन का ही इन्तेज़ार है..
शायद इसी का नाम "प्यार" है ...

Saturday, October 10, 2009

आशा और निराशा,,

सांझ का सूरज ढल गया है..
काली बदरा छाई है..
निराश है मेरा तन-मन..,
शायद फिर वही सुबह आई है...

हताश हू, निराश हू, बदहवाश हू..
एक ऐसी पवन आई है..
वीरान है वो सारी दुनिया , वो सारे सपने..
रह गयी तो बस अब तन्हाई है !

फूल भी अब खुशबु नहीं देते..
शायद ये मेरी सच्चाई है..
इस सुबह का नहीं था इंतज़ार ..
होंसला ना डगमगाए उस पल पर नहीं था एतबार ..

मगर सच तो ये है...
अब तो दिन में ही काली बदरा छाई है..
ऐसी सुबह का कौन करे इंतज़ार ?
जहा सिर्फ और सिर्फ निराशा ही हाथ आई है..

Saturday, July 25, 2009

politicians v/s common man..








Salary & Govt. Concessions for a Member of Parliament (MP) ...







  • Monthly Salary : 12,000


  • Expense for Constitution per month : 10,000


  • Office expenditure per month : 14,000


  • Traveling concession (Rs. 8 per km) : 48,000 ( e.g. For a visit from kerala to Delhi & return: 6000 km) .


  • Daily DA TA during parliament meets: 500/day .


  • Charge for 1 class (A/C) in train: Free (For any number of times) (All over India)


  • Charge for Business Class in flights: Free for 40 trips / year (With wife or P.A.)


  • Rent for MP hostel at Delhi: Free .


  • Electricity costs at home: Free up to 50,000 units .


  • Local phone call charge: Free up to 1, 70,000 calls.


  • TOTAL expense for a MP [having no qualification] per year : 32,00,000 [ i.e. 2.66 lakh/month] .

  • TOTAL expense for 5 years : 1,60,00,000 .


For 534 MPs, the expense for 5 years : 8,54,40,00,000 (nearly 855 crores) Think of MLA's and Ministers in India of 28 states and their expenditures per month.


This is how all our tax money is been swallowed and price hike on our regular commodities........





Wednesday, July 22, 2009

खवाब ...


सपनो की चादर ओढे ,
जब आँख मीच में लेता हु..
तो अपनी ही दुनिया में करवटे लेता हूँ !
कभी इस ओर, तो कभी उस ओर ..
चाँद का झिलमिल आँचल,
और आसमान में ढेरो टिमटिमाते सितारे,
इन ढेरो सितारों में, एक तारा है मेरा..
कभी जोर से चमकता तो लगता सच होगा..
तो कही बादलो में छिप जाता , तो लगता अधूरा ही होगा..

ये कश्मकश रात भर चलती ,
कभी सपना सच लगता तो कभी अधूरा सा लगता..
इस चादर तले कई सपने देखे है मेने...
कुछ सच हुऐ..
तो कई कुचले है मैने..
सपनो की हकीक़त समझता नहीं हूँ ,
इसीलिए रोज़ एक ख़ाब बुन लेता हु..
अपनी सपनो की चादर रोज़ ओढ़ लेता हु..
की शायद कभी.. कही किसी रोज़,
इन बादलो की रुसवाई तो कम होगी..
और इन सपनो को कभी तो हकीक़त की शक्ल नसीब होगी !!

Monday, June 15, 2009

एक ख्वाब देखा है मैने


एक ख्वाब देखा है मैने,
एक तू है एक मैं हूँ और ये सफ़र है..
इस सफ़र में कई मुकाम आयेंगे,
जो हौंसले आजमाएंगे ,
मगर मेरे हमसफ़र ..
इन तुफानो में कही छोड़ मत देना मुझे ,
नाज़ुक सा दिल है मेरा,
इसे कभी तोड़ देना,
यु तो हिम्मत भी तुझसे है मेरी,
ताकत भी तू मेरी है,
इन सबसे लड़ने ,अकेला छोड़ देना मुझे,
जब से तुझे पाया है,
सब कुच्छ तो है मेरे पास...
तू है.. मैं हु, और है ये जहाँ..

तेरा दिल भी सागर जैसा,
तेरी बाते मोती जैसी,
कुछ पगली सी ,
कुछ नादान सी,
कभी तितली जैसी चंचल,
कभी फूलो जैसी कोमल,
कभी बच्चो जैसी भोली,
कभी चीकू जीतनी मीठी,
तो कभी... निम्बू जीतनी खट्टी,,
कभी आसमान जैसा तेरा आँचल,
कभी सितारों जैसा तेरा दामन,
चंदा भी तुझसे शर्माता,
खुद को तेरे आगे है फीका सा पाता,
वो तेरा पलके झुकाना.
वो तेरा मुझे अपना बताना...
और बात बात पे " उफ्फ " कह जाना...
अब तुझपे प्यार आता तो क्या करता,
हार बैठा मैं अपना दिल,
अब इस दिल की कीमत में क्या जानू?
जो मेरा ही नहीं .. उसे मैं क्या पहचानू?
संभाल के रखना इसको..
बेच नहीं पाओगी इसे बाज़ार में
एक कोढ़ी कीमत नहीं इसकी..
गिरवी रखना इसे फितरत नहीं मेरी..
इन्हे शब्दों की बाजीगरी नहीं
हाल- - दिल समझना मेरा !!

बस एक शिकायत है तुझसे-
दुनिया की लाज है तुझको..
मेरे प्यार से जादा लोगो पर ऐतबार है तुझको,
गलती मेरी भी नहीं,
गलती तेरी भी नहीं,
मगर क्या करू ?
कहना बहोत है मुझे... फिर भी,
इन चंद शब्दों में सिमेट दु तुझे..इतनी भी हिम्मत नहीं मेरी..
एक ख्वाब देखा है मैने..
एक तू है , एक मैं हूँ और ये सफ़र…..



*किसी को समर्पित..

Wednesday, May 27, 2009

एक मिनट में हम और ये दुनिया...


हम अक्सर ये शिकायत करते है की टाइम वगेरह नही है॥ दरसल टाइम है मगर हम उसे इस्तेमाल ही नही कर पते है॥ अब इस एक मिनट के फंडा ही देखो लो यार क्या कुछ हो जाता है और हमे पता ही नही चलता...

१)हम एक मिनट में 300 gaj चल सकते है ।

२) हम एक मिनट में 150 shabd बोल सकते है।

३)हम एक मिनट में लगभग ४० शब्द लिख सकते है।

४) एक मिनट में हम ३०० से जादा शब्द पढ़ कर समझ सकते है।

५)एक मिनट में हमारा दिल लगभग ६५० सेर खून रगों में भेज देता है।

६) एक मिनट में इंसान ४१० वर्ग इंच हवा अपनी फेफडो के अन्दर ले जा कर बहार निकाल सकता है।

७)एक मिनट में खून मनुष्य के पूरे शरीर में चक्कर लगा के दिल में वापस आ जाता है ।

८)एक मिनट में स्वस्थ मनुष्य का दिल 72 बार धड़कता है

९) एक मिनट में मनुष्य 18 बार साँस लेता है।

१०)... और एक मिनट में हम लगभग 400 गज दोड़ सकते है।


अब ये तो हुई इंसानों की बात ... दुनिया में क्या कुछ हो जाता एक मिनट एक मिनट एक ...



एक मिनट में हंगरी के कथाकार इरवान और्केन्य एक मिनट में पढ़ी जाने वाली कहानियो के लिए विश्व प्रसिद्ध है--

१) एक मिनट में दुनिया में लगभग 80 लाख सिगरेट फूक दी जाती है..(वाह रे स्मोकियो, ...स्मोकिंग स्मोकिंग स्मोकिंग निकले रे धुँआ..)

२)जापान के तय्हेवी पर्वत में एक मिनट में लगभग 630 पत्थर के टुकडे लुड्कते है है॥

३) और तो और ऑस्ट्रेलिया में चेसा नस्ल की चिडिया एक मिनट में २ किलोमीटर की उड़ान पूरी कर लेती है ।

४) साइबेरिया के सोलना जंगल में मेरु नस्ल का एक पौधा है जिसमे खिलने वाले फूल हर मिनट में रंग बदलते है।
५) आवाज़ एक मिनट में 12 मील की यात्रा करती है ।

६) घोड़ा एक मिनट में 13 बार साँस लेता है ।

७) और भाई साब एक मिनट में 20,3500 प्याले और चाय पी ली जाती है॥



अब देख लो .. ख़ुद ही.... एक मिनट और हम ..