Wednesday, May 27, 2009

एक मिनट में हम और ये दुनिया...


हम अक्सर ये शिकायत करते है की टाइम वगेरह नही है॥ दरसल टाइम है मगर हम उसे इस्तेमाल ही नही कर पते है॥ अब इस एक मिनट के फंडा ही देखो लो यार क्या कुछ हो जाता है और हमे पता ही नही चलता...

१)हम एक मिनट में 300 gaj चल सकते है ।

२) हम एक मिनट में 150 shabd बोल सकते है।

३)हम एक मिनट में लगभग ४० शब्द लिख सकते है।

४) एक मिनट में हम ३०० से जादा शब्द पढ़ कर समझ सकते है।

५)एक मिनट में हमारा दिल लगभग ६५० सेर खून रगों में भेज देता है।

६) एक मिनट में इंसान ४१० वर्ग इंच हवा अपनी फेफडो के अन्दर ले जा कर बहार निकाल सकता है।

७)एक मिनट में खून मनुष्य के पूरे शरीर में चक्कर लगा के दिल में वापस आ जाता है ।

८)एक मिनट में स्वस्थ मनुष्य का दिल 72 बार धड़कता है

९) एक मिनट में मनुष्य 18 बार साँस लेता है।

१०)... और एक मिनट में हम लगभग 400 गज दोड़ सकते है।


अब ये तो हुई इंसानों की बात ... दुनिया में क्या कुछ हो जाता एक मिनट एक मिनट एक ...



एक मिनट में हंगरी के कथाकार इरवान और्केन्य एक मिनट में पढ़ी जाने वाली कहानियो के लिए विश्व प्रसिद्ध है--

१) एक मिनट में दुनिया में लगभग 80 लाख सिगरेट फूक दी जाती है..(वाह रे स्मोकियो, ...स्मोकिंग स्मोकिंग स्मोकिंग निकले रे धुँआ..)

२)जापान के तय्हेवी पर्वत में एक मिनट में लगभग 630 पत्थर के टुकडे लुड्कते है है॥

३) और तो और ऑस्ट्रेलिया में चेसा नस्ल की चिडिया एक मिनट में २ किलोमीटर की उड़ान पूरी कर लेती है ।

४) साइबेरिया के सोलना जंगल में मेरु नस्ल का एक पौधा है जिसमे खिलने वाले फूल हर मिनट में रंग बदलते है।
५) आवाज़ एक मिनट में 12 मील की यात्रा करती है ।

६) घोड़ा एक मिनट में 13 बार साँस लेता है ।

७) और भाई साब एक मिनट में 20,3500 प्याले और चाय पी ली जाती है॥



अब देख लो .. ख़ुद ही.... एक मिनट और हम ..