Tuesday, December 2, 2008

अच्युतानंदन सही कह रहे है..!!





केरल के मुख्यमंत्री श्री श्री अच्युतानंदन जी सही कह रहे है...
आपने ठीक तो सुना है ..उन्होने कहा की अगर "मेजर सनदीप उन्निक्रिशनन शहीद होते..या फ़िर कोई आम आदमी शहीद होता तो उसके घर कुत्ता भी नही जाता. उन्नीकृष्णन के पिता ने जिस तरह से मुख्यमंत्री साहब को घर से भगाया वो ज़रूर आत्मा को शान्ति देता है..एक शहीद की मौत पर सियासत शायद यही अंजाम देगी.... "" यहाँ जादा आपात्ति जनक शब्द ""कुत्ता"" ही है ,

क्यूंकि आम आदमी की हैसियत तो कुत्ते से भी जादा ख़राब है..जब मनन में आया लोल्लिपोप दिखाई और वोट मांगने चले आए..आख़िर वो एक जानवर ही तो है ..जिसने अपना विवेक इस्तेमाल किए बगैर ऐसे लोगो को कुर्सी दिला दी है जो की उस लायक तो कभी भी नही थे॥

ऊपर से मुख्तार अब्बास नकवी साहब उन्हे तो हमारी महिलाओं का गुस्सा भी लिपस्टिक वादी महिलाये कह कर अलगाववादी कह दिया ..ये औरते कुछ नही कर सकती ॥

आर आर पाटिल साहब-इन्हे तो हिन्दी तो नही आती ,हमारी देश की rashtra भाषा , उप्प मुख्यमत्री ने ऐसे तो मुह से निकाल दिया की
ये
तो छोटी घटना है ..बाद में इसका मतलब उन्हे अपनी कुर्सी चुका के दिया।


सलीम जी-सी पी आई नेता ..इन्होने भी उन्नीकृष्णन के पीता को मानसिक रोगी..पागल कह दिया...
आख़िर मुख्यमंत्री को कोई घर से भगाता है भला...

हमरे नेता लोग जब बोलते है तो वही पुरानी टीका टिपण्णी करते है..हेमंत करकरे की पत्नी ने मोदी जी की १ करोड की madad को मुह पे वापस कर दिया..ये वही मोदी है जो हेमंत karkarey का नार्को टेस्ट करने की बात कह रहे थे...
नेता बदल जाते है मगर इरादा और बयान नही.

किसी ने कभी कहा था-
शहीदों की चिताओ पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पर मरने वालो का बाकी यही निशाँ होगा....


हमारे नताओं को सलाम...

No comments: